bihar election 2025 : मतदान पर्ची वितरण के साथ वोट डालने की प्रक्रिया बतायी
bihar election 2025 सोनो प्रखंड की सोनो पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 28 क्षेत्र में सोमवार को स्वीप कोषांग जमुई के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.
bihar election 2025 : जमुई. सोनो प्रखंड की सोनो पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 28 क्षेत्र में सोमवार को स्वीप कोषांग जमुई के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेविका उमा कुमारी उपाध्याय ने की. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को मतदान के महत्व, शत-प्रतिशत मतदान और निर्भीक, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया. सेविका उमा कुमारी उपाध्याय ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है. उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा. उपस्थित लोगों को मतदान पर्ची वितरण के साथ ही वोट डालने की प्रक्रिया और पहचान पत्र की अनिवार्यता की जानकारी भी दी गई. कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी पर बल दिया गया. सेविका ने कहा कि यदि महिलाएं आगे बढ़कर मतदान में भाग लेंगी, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन और भी सशक्त होगा. कार्यक्रम में सेविका उमा कुमारी उपाध्याय, नवमतदाता और अन्य महिला सदस्यगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
