bihar election 2025 : ईवीएम-वीवीपैट पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, स्वच्छ व निर्भीक मतदान का लिया संकल्प
bihar election 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार को प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग जमुई की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन के निर्देशन में अधिकारियों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
bihar election 2025 : जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सोमवार को प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग जमुई की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन के निर्देशन में अधिकारियों का द्वितीय चरण प्रशिक्षण संपन्न हुआ. राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सोनपे में पीओ और पी-1 पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जबकि डीएसएसपी धधौर में सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया. साथ ही चुनाव के दिन मॉक पोल से लेकर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों की जानकारी विस्तार से दी गयी. डीएसएसपी धधौर में आयोजित प्रशिक्षण में डीएम, एसपी, सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक उपस्थित रहे. इस दौरान डीएम प्रशिक्षक की भूमिका में नजर आये. प्रशिक्षणोपरांत डीएम ने कहा कि स्वच्छ मतदान के लिए मॉक पोल व प्रपत्र 17सी का सही ढंग से भरना अत्यंत आवश्यक है. मतदान अभिकर्ता को प्रपत्र 17सी देने के बाद ही पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र छोड़ेंगी. मतदान का समय बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण कर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. संवेदनशील स्थलों और उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि सभी लोग भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें. साथ ही, अनजान लोगों या वाहनों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप और अन्य माध्यमों से लगातार वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
