bihar election 2025 : ईवीएम व वीवीपैट की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन पूरी
bihar election 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन प्रक्रिया रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कार्यालय में पूरी की गयी.
bihar election 2025 : जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की दूसरी सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन प्रक्रिया रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कार्यालय में पूरी की गयी. इस प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये. ईवीएम और वीवीपैट को विधानसभा स्तर पर रैंडमाइज तरीके से आवंटित किया गया. यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संपन्न हुआ. रैंडमाइजेशन के दौरान जमुई जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में से तीन का चयन किया गया. इनमें 240 सिकंदरा विधानसभा, 241 जमुई विधानसभा और 242 झाझा विधानसभा शामिल रहे. इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे. इसमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, भाकपा माले, लोजपा (रामविलास), लोजपा (पशुपति), रालोसपा, समाजवादी पार्टी, कुशवाहा पार्टी ऑफ इंडिया और इंडिया जनरल पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत अब विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हस्ताक्षरित रूप में उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके बाद इन मशीनों का आगामी विधानसभा चुनाव में उपयोग किया जायेगा. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और सार्वजनिक रूप से की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
