Bihar Assembly 2025 News: वोटरों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी सेविकाएं
Bihar Assembly 2025 News: आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को खैरा बाल विकास परियोजना की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
Bihar Assembly 2025 News: खैरा . आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को खैरा बाल विकास परियोजना की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें सेविकाओं को मतदाता जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी और उसके क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने उपस्थित सेविकाओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि गांव का कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे. बीडीओ ने कहा कि मतदान पूरी निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से संध्या 5 बजे तक रहेगा. सभी मतदाताओं को समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने की अपील की गयी. इस दौरान सेविकाओं ने भी संकल्प लिया कि वे घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताएंगी और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
