Bihar Assembly 2025 News: सहायता के लिए बूथ पर होंगे मतदाता मित्र, बनाये जायेंगे मतदाता सहायता बूथ
Bihar Assembly 2025 News: आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है.
Bihar Assembly 2025 News: सोनो . आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक मतदाता को बूथ तक पहुंचाने, वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम व क्रमांक खोजने में मदद करना, पर्दानशीं महिलाओं की पहचान करने, मोबाइल फोन का संग्रह करना, मतदाताओं को कतारबद्ध करने सहित कई कार्यों के लिए मतदान केंद्र पर वॉलंटियर्स होंगे. इन तमाम वॉलंटियर्स को उनके कार्यों के हिसाब से प्रशिक्षित करने के लिए शुक्रवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इसमें उन्होंने ऐसे लगभग पांच सौ वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर मतदान दल के साथ एक मतदाता मित्र और तीन अन्य वॉलंटियर तैनात किये जायेंगे. मतदाता मित्र का काम दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को मतदान में सहयोग करना होगा. ये मतदान मित्र 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र होंगे. वे मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर परिचालन व अन्य सहायता करेंगे. वहीं तीनों वॉलंटियर्स मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिलाओं की जांच, कतार प्रबंधन, वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं को सहारा देने, मोबाइल फोन एकत्र करने और बेबकास्टिंग के कार्यों पर नजर रखने जैसे कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इन सबके अलावे हर मतदान केंद्र पर एक मतदाता सहायता बूथ बनाया जाएगा जहां मतदाता अपनी समस्याओं का हल पा सकेंगे. ये सभी कार्यों को संबंधित वॉलंटियर्स कैसे करेंगे इसकी पूरी जानकारी उन्हें दी गई. वॉलंटियर्सों में आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, जीविका समूह की महिलाएं, शिक्षिकाएं व शिक्षक शामिल किए गए हैं. मतदाता मित्रों व वॉलंटियर्सों को प्रशिक्षण के दौरान उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की जानकारी विस्तार से दी गई. बीडीओ ने बताया कि सभी को मतदान के दिन सुबह 6 बजे से अपने-अपने केंद्रों पर मौजूद रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य मतदाता को बिना किसी परेशानी के पारदर्शी तरीके से मतदान करना है.
मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन बूथ के बाहर करने होंगे जमा
बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतदान के दिन मतदान केंद्र के भीतर पहुंचने से पूर्व मतदाताओं को अपने मोबाइल बाहर ही जमा करना होगा. इसके लिए हर बूथ पर जिम्मेदार कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा. सभी बूथ पर मोबाइल होल्डर उपलब्ध रहेंगे. मतदाता बूथ के भीतर जाने से पूर्व अपना मोबाइल जमा कर टोकन लेंगे और वापसी में टोकन वापस कर अपने मोबाइल को प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए भी नियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
