फुलबरिया में चोरी की नीयत से घुसे युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई, सदर अस्पताल के चिकित्सक ने किया मृत घोषित

मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलबरिया गांव में शनिवार अहले सुबह एक संदिग्ध युवक की ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 6, 2025 6:14 PM

– मलयपुर थाना क्षेत्र की घटना, दो माह से लगातार चोरी की घटनाओं से आक्रोशित थे ग्रामीण

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलबरिया गांव में शनिवार अहले सुबह एक संदिग्ध युवक की ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गयी. युवक पर चोरी की नीयत से गांव में घुसने का संदेह था. घटना की सूचना मिलने के बाद मलयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह करीब 3 बजे एक युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ गांव के एक घर में चोरी की नीयत से घुसा था. इस दौरान घर में बंधे पालतू कुत्ते के भौंकने से गृहस्वामी की नींद खुल गयी. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गये. चार चोरों में से तीन मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

नाम नहीं बताने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो महीने के भीतर गांव में चार से पांच घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इससे लोग आक्रोशित थे. इसी कारण घटना की रात जब शोर मचा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और आरोपित को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी.

पुलिस कर रही जांच, मृतक की पहचान नहीं

घटना की सूचना पाकर मलयपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.इस संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत पिटाई के कारण प्रतीत होती है. मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वालों पर विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है