नरियाना पुल पर लगा बैरियर, जाम में फंसे वाहन
सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप रविवार को बैरियर लगा दिये जाने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
खैरा . सोनो-खैरा मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप रविवार को बैरियर लगा दिये जाने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. नरियाना पुल के दोनों छोर पर एनएचएआइ के द्वारा भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने को लेकर बैरियर लगाया गया है. लेकिन बैरियर की ऊंचाई कम होने के कारण कई वाहनों को वहां से गुजरने में परेशानी हुई और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. गौरतलब है कि करीब पांच साल पहले भारी वाहनों के अत्यधिक दबाव के कारण नरियाना पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद इस पुल से होकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसे लेकर पूर्व में भी कई बार यहां बैरियर लगाया गया था, लेकिन वह सारा बैरियर टूट गया था. बाद में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए पुल के दोनों किनारे पर बड़े-बड़े पिलर लगाए गए थे. लेकिन उसके बावजूद भी वाहनों का परिचालन बंद नहीं हो पा रहा था. इसे देखते हुए रविवार को पुल के दोनों छोर पर बैरियर लगाया गया है. लेकिन बैरियर की ऊंचाई इतनी कम है, कि उस से होकर ई-रिक्शा भी नहीं गुजर पा रहा है. जिस कारण पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में खैरा थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका. परंतु इसके बाद भी पूरे दिन नरियाना पुल के दोनों छोर पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. लोगों ने बैरियर की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है, ताकि छोटे वाहन और ई-रिक्शा जैसे वाहन आसानी से पुल से होकर गुजर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
