सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत थे बाबा साहेब : डीएम

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की 135वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के कचहरी चौक जमुई में स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माननीय सांसद अरुण भारती, डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन कुमार आनंद द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 14, 2025 8:59 PM

जमुई .

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की 135वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के कचहरी चौक जमुई में स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माननीय सांसद अरुण भारती, डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन कुमार आनंद द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. मौके पर डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि हम सब को उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. आंबेडकर ने संविधान के निर्माण मे अभूतपूर्व योगदान दिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया. वह सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन को अपर समाहर्ता जमुई श्री राम दुलार राम ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलायी .

चकाई

. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती समारोह प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में समारोहपूर्वक मनायी गयी. इसके पहले पूर्व विधायक सावित्री देवी, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, रजिस्टार नवलेश रजक, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, कांग्रेस दास, शिक्षक नारायण दास आदि दर्जनों लोगों द्वारा प्रखंड कार्यालय के सामने स्थापित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव, राजीव रंजन पांडेय, नारायण दास, कांग्रेस दास, नारायण दास, संतु यादव, प्रो चंद्रशेखर पंडित, उमेश दास, मनोज पोद्दार, बैजनाथ दास, बालेश्वर दास, मो अब्बास, कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, मनोज उपाध्याय, संजय मिश्रा, रमेश पांडेय, दिलीप बाजपेयी, रविंद्र बाजपेयी, पपू कुमार वर्मा, ताहिर अंसारी, रामप्रसाद ठाकुर, दिनेश चौधरी, विनय चौधरी आदि मौजूद थे.

लक्ष्मीपुर

. सोमवार 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आंबेडकर संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष रविंद्र दास, सचिव ललन कुमार दास, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मुख्य अतिथि थाना प्रभारी महोदय आलोक कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद कुमार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, जदयू नेता अरुण भारती, अमलेन्दु कुमार अनु, राजकुमार दास, बिकास कुमार, विवेक कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, नीरज राजा, मनोज मांझी, सरयुग दास, जनार्दन यादव, दिनेश अम्बेडकर, जितेंद्र दास, विशुनदेव दास, स्वामी विवेकानंद, राजेश मरांडी, अशोक दास, शंकर दास, अर्जुन दास, महेंद्र दास, सुधीर दास, तथा अजय दास के अलावे कई लोग मौजूद थे

सिकंदरा.

. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय जनता पार्टी ने कुमार गांव स्थित रविदास टोला में मंडल अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों पर चर्चा की. वहीं प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर जयंती मनाई. नमन विद्या

अलीगंज.

नमन विद्या पब्लिक स्कूल परिसर में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर वेदप्रकाश, प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी, उपप्राचार्य अर्चना मुर्मू, सहित शिक्षको ने संयुक्त रूप से किया, मौके पर अरुण कुमार चौधरी जिला संयोजक बामसेफ,संजय कुमार जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा, मो o फकरुद्दीन जिला प्रभारी भारतीय मुस्लिम मोर्चा,जवाहर प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, अजीत पासवान,राम प्रवेश पासवान,भीम आर्मी युवा जसपाल कुमार,अमर पासवान, लालकीशोर चौधरी,चिंकू,

झाझा

.

. रेलवे स्टेशन चौक के आंबेडकर विचार मंच प्रांगण में अवस्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर सांसद अरुण भारती ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज साह, आरपीएफ सहायक कमांडेंट हरिनारायण राम ,भारत भूषण, रणधीर पासवान, श्याम सुंदर पासवान समेत कई लोगों ने समारोह आयोजित कर माल्यार्पण किया. मौके पर भारत भूषण ,अरविंद पासवान ,निखिल कुमार,फागु दास, नागेश्वर तुरी,योगेंद्र रावत समेत कई लोग मौजूद थे.

सोनो

.

भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और समाज सुधारक डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करते हुए नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है