बाबा गणिनाथ सेवा टीम ने किया पौधरोपण

बाबा गणिनाथ सेवा टीम ने रविवार को जिले के खैरा प्रखंड के बाबा रामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान के साथ पौधारोपण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 2, 2025 9:23 PM

जमुई . बाबा गणिनाथ सेवा टीम ने रविवार को जिले के खैरा प्रखंड के बाबा रामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान के साथ पौधारोपण किया. टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से मंदिर परिसर में सफाई और पौधारोपण का कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता और हरियाली समाज के विकास की पहचान है, इसलिए टीम के सदस्य लगातार इस दिशा में कार्यरत हैं. इस अवसर पर विद्याशंकर उपाध्याय, कुंदन शर्मा, सोनू रावत, प्रमोद रावत, राहुल कुमार, भोला शर्मा, प्रभाकर रावत सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी ने मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और संदेश दिया कि हर व्यक्ति को अपने आस-पास स्वच्छता एवं हरियाली बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है