केवाइपी सेंटर में छात्राओं ने आकर्षक रंगोली
चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत कुशल युवा केंद्र में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाकर आकर्षक रंगोली बनायी.
सरौन. चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत कुशल युवा केंद्र में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाकर आकर्षक रंगोली बनायी. इस दौरान साईं शिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी सुनील कुमार ने प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी को प्रोत्साहन पत्र भेंट किया एवं उपहार के साथ दीपावली की बधाई दिए तथा केंद्र के सभी छात्रों को भारत के प्राचीन लोक कला रंगोली में अपना रचनात्मक रुचि को दिखाने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किए. इस अवसर पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक एकता तथा धन और सौभाग्य की देवी लक्ष्मी की स्वागत करने के अभिव्यक्ति एवं भावना तथा इस पर्व के साथ सभी छात्रों के अपने जीवन में प्रकाशित होने के अग्रिम आशीर्वाद दिया. केंद्र के समस्त छात्रों को आत्मविश्वास एवं केवाईपी स्किल का ललक देखने को मिला तथा सभी छात्रों के बीच मिठाई वितरण हुआ. मौके पर केंद्र के प्रशिक्षक पिंकू कुमार वर्मा, मुंशी कुमार दास, पंकज कुमार यादव, लाली कुमारी, रोहित कुमार, टिंकू कुमार रजक, सुनील कुमार यादव उपस्थित थे. इसके अलावा छात्र लक्ष्मी कुमारी, सपना कुमारी, निकिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, ऋतिक प्रिया, प्रीति कुमारी, मधु कुमारी, भारती कुमारी, गंगा कुमारी सहित अन्य ने रंगोली कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आकर्षक रंगोली बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
