जमीन विवाद में मारपीट, दो घायल

थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित करमा पंचायत की केनुआटांड़ गांव में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:37 PM

झाझा . थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित करमा पंचायत की केनुआटांड़ गांव में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. एक पक्ष से घायल में रजाक मियां और दूसरे पक्ष से घायल में कैलू मियां शामिल है. घायल कैलू मियां ने बताया कि 4-5 कट्ठा मेरा जमीन है. जिसपर खेती करने के लिए खेत जोत रहा था. तभी रजाक, रहमत समेत कई लोग आया और अपनी जमीन बताकर मेरे साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से रजाक ने बताया कि पंच द्वारा जमीन का बंटवारा कर दिया गया. लेकिन कैलू बंटवारे को मानने से इनकार कर जबरन जमीन जोत रहा था. जिसका विरोध किया तो उसने और उसका पोता एवं अन्य ने मेरे ऊपर हमला कर मुझे घायल कर दिया. दोनो पक्षों ने थाना में भी घटना की जानकारी पुलिस को दिया.थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है