मजदूरी का पैसा मांगने पर की मारपीट

थाना क्षेत्र की महापुर पंचायत के घड़ी गांव में गुरुवार को मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर के साथ मारपीट की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:34 PM

झाझा. थाना क्षेत्र की महापुर पंचायत के घड़ी गांव में गुरुवार को मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर के साथ मारपीट की. स्थानीय लोगों ने मजदूर को रेफरल अस्पताल लाया. घायल की पहचान बैजनाथ यादव के रूप में हुई है. घायल ने बताया कि गांव निवासी गोपाल यादव, हरि यादव मुझे बेंगलुरु काम करने के लिए ले गये. जहां उसके पास मेरा पैसा जमा था. बकाया रुपये मांगने के दौरान वे लोग मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना थाना को दी गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है