अशोका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ds अंडर-14 बालिका वर्ग में गोल्डन गर्ल बनी छात्रा वीरा रानी, विद्यालय परिवार में खुशी की लहर
जमुई. मुंगेर इंडोर स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय प्रमंडल स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में अशोका पब्लिक स्कूल, जमुई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अंडर-14 बालिका वर्ग में विद्यालय की छात्रा वीरा रानी ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बेहतरीन खेल कौशल और दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर उन्होंने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्डन गर्ल का खिताब हासिल किया. वहीं इसी वर्ग में छात्रा तन्वी कुमारी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. अंडर-14 बालक वर्ग में आरव कुमार, वैभव कुमार और सक्षम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया. खिलाड़ियों की इस सफलता से विद्यालय परिवार के साथ-साथ अभिभावकों में उत्सवी माहौल है. चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अशोका पब्लिक स्कूल के छात्र अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन से नित्य नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. उन्होंने विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने प्रदर्शन को और निखारें, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जमुई का परचम फहराएं, विद्यालय आपके साथ है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्नब मुखर्जी ने गोल्डन गर्ल वीरा रानी और अन्य विजेता छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि आओ सभी खिलाड़ी टीम भावना और समर्पण के बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने योग गुरु अभिषेक पांडेय के कुशल मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आपके प्रशिक्षण से ही खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाये. इस सफलता पर विद्यालय की समन्वयक चनप्रीत कौर, प्रशासक अधिकारी सुदर्शन मुखर्जी, जनसंपर्क अधिकारी मिथलेश, संबंध अधिकारी दीपक कुमार, शुभम कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व प्रबंधन समिति के सदस्यों ने खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
