अरिस्टो कंपनी के एमडी उमेश शर्मा का जमुई में भव्य सम्मान, सीएसआर से विकास का भरोसा

दवा कंपनी अरिस्टो के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला जी शनिवार को जमुई पहुंचे. उनके आगमन पर अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:36 PM

जमुई. दवा कंपनी अरिस्टो के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला जी शनिवार को जमुई पहुंचे. उनके आगमन पर अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमुई की भाजपा विधायक व अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी मौजूद रहीं. समारोह में उमेश शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने जमुई के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अरिस्टो फार्मा के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से जिले में कई सामाजिक और विकासात्मक कार्य किए जायेंगे. इसके लिए करिश्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है. स्थानीय लोगों और विधायक श्रेयसी सिंह की मांग पर एमडी ने आश्वासन दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में काम होगा. कहा कि जमुई के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की जायेगी. विधायक श्रेयसी सिंह ने अरिस्टो कंपनी के एमडी का आभार जताते हुए कहा कि यदि उद्योग जगत और समाजसेवी संस्थाएं ग्रामीण क्षेत्रों में योगदान दें तो विकास की रफ्तार और तेज होगी. वहीं पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने भी इस पहल को सराहनीय बताते हुए जिले के लिए महत्वपूर्ण कदम कहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और अरिस्टो एमडी का जोरदार अभिनंदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है