बरहट स्वास्थ्य केंद्र में दो एमबीबीएस चिकित्सकों की हुई नियुक्ति

वर्षों से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से जूझ रहे बरहट प्रखंडवासियों के लिए राहत की खबर है. प्रखंड के दो प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर एमबीबीएस चिकित्सक की नियुक्ति की गयी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 27, 2025 9:54 PM

बरहट . वर्षों से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से जूझ रहे बरहट प्रखंडवासियों के लिए राहत की खबर है. प्रखंड के दो प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों पर एमबीबीएस चिकित्सक की नियुक्ति की गयी है. अब क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में डॉ रेखा कुमारी को पदस्थापित किया गया है. उन्होंने पदभार ग्रहण कर मरीजों का उपचार कार्य आरंभ कर दिया है. वहीं, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर डाढ़ा में डॉ अभिदित्य कुमार की नियुक्ति हुई है, हालांकि उन्होंने अब तक योगदान नहीं दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की कमी बनी हुई थी. मलयपुर केंद्र के आयुष चिकित्सक डॉ विनोद शर्मा के भरोसे संचालित हो रहा था, जबकि डाढ़ा केंद्र में केवल एनएम (नर्सिंग मिडवाइफ) के सहारे ही मरीजों को सेवा दी जा रही थी. इससे लोगों को मामूली बीमारी के लिए भी प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि नव पदस्थापित चिकित्सक की सेवा नियमित और दीर्घकालिक हो, ताकि ग्रामीणों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके. लोगों का कहना है कि यदि दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित रूप से चिकित्सक उपस्थित रहेंगे, तो चिकित्सा व्यवस्था में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव दिखेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है