होली मिलन समारोह में लगाये एक दूसरे को अबीर

रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में रविवार को मानव सेवा संघ के सदस्यों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 9:21 PM

झाझा. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में रविवार को मानव सेवा संघ के सदस्यों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान उपस्थित लोगो के साथ सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लुत्फ उठाये . सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम गुप्ता, पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, आरपीएफ अस्सिटेंट कमांडेंट एचनएन राम, पूर्व रेल चालक अशोक रावत समेत कई लोगों ने बताया कि होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने एक -दूसरे को अबीर, गुलाल देकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ में विभिन्न व्यंजन का लुत्फ भी उठाये. मौके पर प्रसिद्ध व्यवसाई सीताराम पोद्दार ,प्रफुल्लचंद्र त्रिवेदी, बबलू केसरी, रमाकांत बरनवाल ,बीके सिंह चंदेल ,परमेश्वर यादव, राजू यादव, योगेंद्र रावत, उदय शंकर झा, जोगिंदर सिंह, अरुण सिंह, पूर्व बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, बनारसी पासवान, तपन रंगीला, महेश मरांडी, बलराम सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है