नाबालिग पुत्री के लापता होने का दिया आवेदन

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के लापता होने के मामले में थाने में आवेदन दिया है.

By AMIT KUMAR SINH | August 14, 2025 10:19 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के लापता होने के मामले में थाने में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि को हमारी पुत्री लापता हो गयी. आसपास खोजा, कुछ पता नहीं चला. तभी दबी जुबान से सूचना मिली कि गांव के ही सुरेश दास का पुत्र नीतीश कुमार मेरी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर लेकर चला गया है. जब हमलोग उसके घर कहने गए तो उसके माता-पिता ने हमलोगों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर छानबीन की बात बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है