जानलेवा हमले के मामले में थाने में दिया आवेदन
थाना क्षेत्र की महापुर पंचायत की चितोचक गांव में एक व्यक्ति पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला किया.
झाझा. थाना क्षेत्र की महापुर पंचायत की चितोचक गांव में एक व्यक्ति पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला किया. इसे लेकर घायल की पत्नी मुन्नी देवी ने थाने में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में मुन्नी देवी ने बताया कि मेरा पति छटांकी यादव खेत से फसल देखकर अपना घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में पहले से घात लगाये गांव का ही लाल यादव, श्यामसुंदर यादव आदि हरवे-हथियार से लैश होकर मेरे पति को रोक कर गाली-गलौज किया और विरोध करने पर जान मारने की नीयत से रड व तलवार से मारकर घायल कर दिया. इस दौरान उनलोगों ने पति के पॉकेट से पांच सौ रुपये भी छीन लिया. जब मेरे पति बेहोश हो गये तो वे लोग मरा समझ कर भाग गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
