निर्भिक होकर मतदान करने की अपील

झाझा प्रखंड के नगर पंचायत बूथ संख्या 325 तथा करमा बूथ संख्या 196 और 197 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 23, 2025 9:14 PM

जमुई . लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग जमुई की ओर से गुरुवार को झाझा प्रखंड के नगर पंचायत बूथ संख्या 325 तथा करमा बूथ संख्या 196 और 197 पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय से जुड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सेविकाओं ने हाथों में पोस्टर और स्लोगन लेकर लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि नागरिकों का कर्तव्य भी है. हर एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. उपस्थित लोगों को मतदान की प्रक्रिया, वीवीपैट मशीन की जानकारी और मतदान केंद्र पर पालन किए जाने वाले नियमों से भी अवगत कराया गया. स्वीप कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है