16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

By Prabhat Khabar | August 3, 2020 8:38 AM

जमुई:बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघर्ष समिति के बैनर तले सभी सेविका और सहायिका आगामी 7 और 8 अगस्त को हड़ताल पर रहेगी. इसके बाबजूद भी सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती है तो आगामी 16 अगस्त से अनिश्चित हड़ताल पर चली जायेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए संघ की जिलाध्यक्ष अनीता अंशु ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सौतेला व्यवहार के कारण आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की स्थिति हाशिए पर आ गया है. लम्बी अवधि के सेवाकाल के बावजूद सरकार के द्वारा आज तक इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है. जो सरकार के सौतेलापन रवैया को दर्शाता है.

उन्होंने बताया कि कम-से-कम 20,000 रुपया मानदेय, राज्य कर्मी का दर्जा, राज्य कर्मी की तरह सारी सुविधा के अलावा पेंशन, ग्रेच्युटी सहित अन्य लाभ की मांग को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीते 10 साल से संघर्षरत हैं. इसके बावजूद सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिसके विरोध में पहले सांकेतिक और इसके बावजूद भी सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती है तो आगामी 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा और इस दौरान जो भी नुकसान होगा उसकी जवाबदेही सरकार की होगी.

Next Article

Exit mobile version