ट्रैक्टर चालक ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

बालू लदे ट्रैक्टर चालक महापुर गांव निवासी रोहित यादव ने सोनो पुलिस पर बेवजह मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 4, 2025 9:48 PM

झाझा. बालू लदे ट्रैक्टर चालक महापुर गांव निवासी रोहित यादव ने सोनो पुलिस पर बेवजह मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. उसे परिजनों ने इलाज के लिये रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल ने बताया कि मैं वैध चालान पर अपने ट्रैक्टर से बालू लेकर महापुर की तरफ से जा रहा था. तभी असनालेवाड गांव के समीप सोनो पुलिस मेरे वाहन को रुकवाया. उन्हें चालान पर एक ट्रिप ही बालू उठाकर ले जाने की बात बतायी. लेकिन पुलिस कुछ भी सुनने एवं चालान देखने से इनकार कर दिया. पुलिस पदाधिकारी के साथ जो सिपाही व गार्ड थे, उनलोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया. बंदूक की बट से मेरे सिर पर मारकर मुझे घायल कर दिया. मेरे ट्रैक्टर को अपने साथ लेकर थाना चला गया. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. साथ ही चालक का जो चालान था उसकी भी जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है