महिला ने युवक पर छेड़खानी करने का लगाया आरोप

शहर के पुरानी बाजार निवासी एक महिला ने चरघरा निवासी नंदकिशोर पासवान के पुत्र डॉ रवि कुमार पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 9:13 PM

झाझा. शहर के पुरानी बाजार निवासी एक महिला ने चरघरा निवासी नंदकिशोर पासवान के पुत्र डॉ रवि कुमार पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि 20 अक्तूबर शाम को बाजार से घर आ रही थी. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे उक्त युवक ने मुझे अकेला देकर हाथ पकड़ कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. हो-हल्ला होने पर वह भाग गया .थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है