पड़ोसी पर मारपीट करने का लगाया आरोप

थाना क्षेत्र के रजला गांव निवासी पारो यादव की पत्नी रीना देवी ने गांव के लोगों पर जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 9:13 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के रजला गांव निवासी पारो यादव की पत्नी रीना देवी ने गांव के लोगों पर जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देते हुए महिला ने बताया कि हमलोग सभी घर की सफाई कर कूड़ा बाहर फेंक रहे थे. तभी एक गांव के महेंद्र यादव समेत कई लोग आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. हो- हल्ला होने के बाद सब लोग जुटे. बावजूद इसकी वे लोग लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. ग्रामीणों के जुटने पर सभी भाग गये. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है