एबीवीपी ने निकाली 2000 फीट की लंबी तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 2000 फीट लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली
जमुई . स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 2000 फीट लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. इस यात्रा में लगभग एक किलोमीटर लंबा विशाल तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, पुरानी बाजार, बोधवान तालाब, पंच-मंदिर, महिसोडी़ चौक होते हुए मुख्य मार्ग से गुजरती हुई पुनः स्टेडियम पहुंची. यात्रा की अगुवाई नगर मंत्री अभिनय दुबे एवं जिला संयोजक अखिलेश कुमार ने की. उन्होंने इसे युवाओं के जोश, राष्ट्र के प्रति प्यार और समर्पण की यात्रा बताया. यात्रा के दौरान “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक की सहभागिता ने कार्यक्रम को खास बना दिया. यात्रा में भाग ले रहे भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह व नेचर विलेज मटिया के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह ने यात्रा निकालने को लेकर एबीभीपी संगठन को धन्यवाद दिया दोनो ने बताये कि इस तरह की आयोजन से लोगो को अपने देश के गौरव को जानने का मौका मिलता है. विभाग छात्रा प्रमुख श्रुति प्रभात एवं विभाग प्रमुख रंजन सर ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया.पूर्व जिला संयोजक शांतनु सिंह एवं पूर्व नगर मंत्री संकेत शौर्य ने कहा कि भारी गर्मी के बावजूद युवाओं का जोश काबिले तारीफ है और इस तरह के आयोजन राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश देते हैं. यात्रा में राजा कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार, प्रवेश कुमार, सूरज कुमार, अभिमन्यु कुमार, गोलू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे. एबीभीपी का यह प्रयास स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नागरिकों में नई ऊर्जा और गर्व की भावना जगाने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
