बीसीईसीई की परीक्षा में आकांक्षा को मिली सफलता

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बीसीईसीई में गिद्धौर प्रखंड की बेटी आकांक्षा कुमारी ने सफलता हासिल किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:22 PM

गिद्धौर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बीसीईसीई में गिद्धौर प्रखंड की बेटी आकांक्षा कुमारी ने सफलता हासिल किया है. आकांक्षा ने अनारक्षित श्रेणी में 20 वां स्थान वहीं अति पिछड़ा वर्ग में 7 वां स्थान हासिल कर क्षेत्र एवं परिजनों का मान बढ़ाया है. इस उपलब्धि के आधार पर आकांक्षा का चयन बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अंतर्गत बीए कॉलेज, सबौर में कृषि विज्ञान डिग्री पाठ्यक्रम हेतु हुआ है. आकांक्षा कुमारी गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित बंधौरा गांव निवासी नरोत्तम कुमार मंडल एवं गृहणी अंजली कुमारी की पुत्री हैं. पैक्स अध्यक्ष किस्टो रावत, शिक्षक राजेश कुमार मंडल, दीनानाथ मंडल, रामावतार मंडल, पंचानंद मंडल, मंटू मंडल, ब्रज किशोर मंडल, मुनिलाल मंडल, अशोक कुमार मंडल, शिक्षक विक्रम कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है