ट्रेन की चपेट में आने से डुमरमोह के युवक की मौत

झाझा-जसीडीह रेलखंड पर स्थित रजला हॉल्ट के समीप गुरुवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 23, 2025 9:08 PM

झाझा. झाझा-जसीडीह रेलखंड पर स्थित रजला हॉल्ट के समीप गुरुवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक झाझा प्रखंड के ही बोड़बा पंचायत के डुमरमोह गांव निवासी कपिल साव का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस रेलवे लाइन पर पड़े शव को उठाकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दिया. परिजनों ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से बीमार था. वह अहले सुबह ही घर से निकला था. परिजन पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए शव लेकर घर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है