दो बाइकों की टक्कर में युवक की हुई मौत, तीन घायल

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित डुंडो गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार दो बाइक के बीच भीषण टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि मृतक का भाई घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 23, 2025 8:59 PM

जमुई . जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित डुंडो गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार दो बाइक के बीच भीषण टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि मृतक का भाई घायल हो गया. वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गये. एक बाइक पर सवार मृतक और मृतक के घायल भाई को सदर अस्पताल लाया गया, जबकि दूसरे बाइक पर सवार घायल दो युवक को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव निवासी कुंदन विश्वकर्मा के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. घायल शुभम कुमार ने बताया कि मैं अपने बड़े भाई सोनू कुमार के साथ रिश्तेदार के यहां नवादा गया था, जहां से घर लौटने के दौरान डुंडो गांव के समीप सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. दोनों बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए और सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसका भाई शुभम कुमार घायल हो गया. वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो युवक भी बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है