रक्त रोहनियां में बाइक दुर्घटना में नवयुवक की मौत

थाना क्षेत्र के रक्त रोहनियां में शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में एक नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए जमुई ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु रास्ते में ही हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 31, 2025 9:43 PM

सोनो. थाना क्षेत्र के रक्त रोहनियां में शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में एक नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए जमुई ले जाने के क्रम में उसकी मृत्यु रास्ते में ही हो गयी. मृतक की पहचान असरहुआ गांव निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र शिवम कुमार यादव (19) के रूप में हुई. घटना के संदर्भ में बताया गया कि शिवम रक्त रोहनियां के एक अन्य युवक पंकज के साथ बाइक पर बैठकर झाझा से रक्त रोहनियां आ रहा था, तभी रक्त रोहनियां स्कूल के समीप पीछे से एक अज्ञात बाइक उसके बाइक में ठोकर मारकर फरार हो गया. ठोकर से असंतुलित होकर शिवम का बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इससे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक चला रहे पंकज को भी हल्की चोट लगी. आनन-फानन में घायल शिवम को सदर अस्पताल जमुई ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शिवम की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया. वह विश्वनाथ यादव का इकलौता पुत्र था. वे असरहुआ से रक्त रोहनियां आकर घर बनाकर यहीं रहने लगे थे. घर के चिराग का यूं असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है