दो ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में महिला घायल

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के बिजली ऑफिस के समीप मंगलवार की देर शाम दो ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि दूसरी महिला को हल्की चोटें आयीं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 22, 2025 8:59 PM

जमुई . जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के बिजली ऑफिस के समीप मंगलवार की देर शाम दो ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि दूसरी महिला को हल्की चोटें आयीं. . प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ई-रिक्शा पर सवार अमरथ निवासी महिला जमुई बाजार जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और उस पर सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल महिला को उठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा,जहां उसका उपचार किया गया. दूसरी महिला को मामूली चोटें आने के बाद इलाज के पश्चात घर भेज दिया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह रही. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुख्य मार्ग पर नियमित निगरानी और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है