चकाई में विकास योजनाओं का बिछाया गया जाल : मंत्री
चकाई प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सरौन प्रांगण में शनिवार को प्रदेश के विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री सह विधायक सुमित कुमार सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय सरौन प्रांगण में शनिवार को प्रदेश के विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री सह विधायक सुमित कुमार सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इससे पूर्व उन्होंने सरौन स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति की कामना की. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुमुखी विकास हुआ है. अब बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ गया है. महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. नई पहल के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जल्द ही 10 हजार की राशि उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही बाद में दो लाख की राशि भी उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वे स्वावलंबी बन सके. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रुपये कर दिया गया है. इससे लाखों लोगों को सीधे तौर पर लाभ हुआ है. चकाई विधानसभा के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में चकाई में सड़क, पुल व पुलिया का जाल बिछाया गया है. पांच से अधिक आहार का जीर्णोद्धार के साथ ही दर्जन भर से अधिक चैक डैम का निर्माण किया गया है. माधोपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना यहां के लोगों के लिये एक बड़ी उपलब्धि है. इससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा. उन्होंने कहा कि सुंदरी नदी पर पुल, सड़क, सरौन उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन, चरघरा गांव स्थित अजय नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. इसके अतिरिक्त चिर-प्रतीक्षित बरनार जलाशय योजना के कार्य की भी शुरुआत हो गयी है. जिससे हजारों किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा. अब यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा. चकाई के पेटार पहाड़ी पंचायत में इथेनॉल फैक्ट्री यहां के युवाओं के तकदीर बदलने वाला साबित होगा. इस दौरान मंत्री ने मंच पर स्थानीय समाजसेवी हरिकिशोर चौधरी, बंगटू यादव को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. दोनों ने मंत्री श्री सिंह के प्रति आस्था जताते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, समाजसेवी रंजीत राय, कांग्रेस दास, अमित तिवारी, नूनधन शर्मा, सुभाष पांडेय, भवेश पांडेय, कारू राय, हरि किशोर चौधरी, बंगटु यादव, परमेश्वर यादव, अजय सिंह, इंद्रदेव राम, सुनील सिंह, रनियां हांसदा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
