गोंदिया व बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से गोंदिया बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 4, 2025 9:19 PM

झाझा. रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से गोंदिया बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि गाड़ी संख्या 08843 गोंदिया–बरौनी स्पेशल 04, 08 और 09 नवंबर को गोंदिया से शाम 05.15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम को 07.20 बजे बरौनी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08844 बरौनी-गोंदिया स्पेशल आगामी 06, 07, 11 और 12 नवंबर को बरौनी से रात्रि के 10.15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन अगले दिन अहले सुबह 02.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी .उक्त ट्रेन अपने मार्ग में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है