मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए चलाया गया जांच अभियान

आगामी विधानसभा चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 2, 2025 9:20 PM

गिद्धौर . आगामी विधानसभा चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसी क्रम में गिद्धौर–झाझा मुख्य राजमार्ग पर थाना परिसर के समीप विशेष निगरानी टीम (एसएसटी) ने वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व एसएसटी टीम के अधिकारी ललन रजक एवं अवर निरीक्षक मनीष कुमार ने किया. इस दौरान चारपहिया वाहनों की डिक्की व अन्य आंतरिक हिस्सों की बारीकी से जांच की गयी. अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी व रुपयों के अवैध लेन-देन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में भी चिह्नित स्थलों पर नियमित वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन के साथ-साथ अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. जांच अभियान के दौरान कई जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है