अनियंत्रित हाइवा चाय दुकान में घुसा, दुकान क्षतिग्रस्त

प्रखंड स्थित रतनपुर मोड़ पर बीते रविवार देर रात तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से अनिल सिंह नामक व्यक्ति की चाय दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 14, 2025 8:55 PM

गिद्धौर. प्रखंड स्थित रतनपुर मोड़ पर बीते रविवार देर रात तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से अनिल सिंह नामक व्यक्ति की चाय दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. लोगों ने बताया कि हाइवा गुगुलडीह की ओर जा रहा था तभी अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया वाहन अनिल सिंह की दुकान में घुस गया. दुकानदार अनिल सिंह ने बताया कि घटना में दुकान के साथ-साथ अन्य समान भी बर्बाद हो गया. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है