दो ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर दिया धरना

किउल-जसीडीह रेलखंड के कटौना हॉल्ट पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा हावड़ा मोकामा ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 24, 2025 9:32 PM

जमुई . किउल-जसीडीह रेलखंड के कटौना हॉल्ट पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा हावड़ा मोकामा ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचुड़ सिंह ने बताया कि करोड़ों कल के पूर्व इन दोनों ट्रेन का ठहराव होता था. लेकिन कोरोना काल के बाद भी उक्त ट्रेन का ठहराव अबतक शुरू नहीं किया गया है. जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जबतक उक्त ट्रेन का ठहराव पूर्व की भांति शुरू नहीं किया जाता है तब तक इस तरह का आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर कुमार चंद्रशेखर, सरवन कुमार ठाकुर, राम बच्चन कुमार मंडल, दिलीप कुमार सिंह, सूरज मांझी, राजीव कुमार पांडेय, नंदकिशोर पासवान, सीमा देवी, नकुल पासवान, नंद पासवान, चंदन कुमार, अमरजीत कुमार, वीरेंद्र पासवान, चंद्रदेव पासवान, शंकर पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है