मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकाला जायेगा शांति जुलूस
शहर स्थित गौसिया मस्जिद परिसर में गुरुवार को सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्यों की बैठक मौलाना मोइनुद्दीन कादरी की अध्यक्षता में की गयी.
जमुई . शहर स्थित गौसिया मस्जिद परिसर में गुरुवार को सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्यों की बैठक मौलाना मोइनुद्दीन कादरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद साहब की 1500वीं जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव जियाउल रसूल गफ्फारी ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को मोहम्मद साहब की जयंती कार्यक्रम पर जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान मोहम्मद साहब के उपदेश आपसी भाईचारा और शांति का संदेश देते हुए गुलाब फूल का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जुलूस ईदगाह के मैदान से निकल कर निर्धारित रूट से बाजार का भ्रमण करेगा. बैठक में मो मुफ्ती सज्जाद, मुफ्ती तस्लिम रजा, मुफ्ती ईमान उद्दिन, कारी ताजिम नोमानी, मौलाना अफजल, मौलाना फहिम अख्तर, मौलाना साहिल अख्तर सहित अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
