आहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र की मड़ैया पंचायत अंतर्गत नवकाडीह गांव में गुरुवार संध्या एक व्यक्ति की आहर में डूबने से मौत हो गई.

By AMIT KUMAR SINH | September 4, 2025 9:44 PM

लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र की मड़ैया पंचायत अंतर्गत नवकाडीह गांव में गुरुवार संध्या एक व्यक्ति की आहर में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान हजारी तांती (उम्र 55 वर्ष), निवासी नवकाडीह के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि हजारी तांती शाम के समय शौच के लिए गांव के समीप स्थित आहर की ओर गये थे. इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में जा गिरे और डूब गये. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. बाद में आहर में शव उपलाता हुआ दिखाई दिया. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए शव को बाहर निकाला और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हजारी तांती परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है