वेतन निर्धारण के तहत अतिशीघ्र पत्र होगा जारी

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को डीईओ व डीपीओ (स्थापना शिक्षा) से मुलाकात की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 14, 2025 9:16 PM

चंद्रमंडीह. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को डीईओ व डीपीओ (स्थापना शिक्षा) से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं यथा विशिष्ट शिक्षकों का वेतन संरक्षण, प्रधान शिक्षकों का वेतन संरक्षण व वेतन भुगतान एवं सभी कोटि के शिक्षकों का दीपावली एवं महापर्व छठ के मद्देनजर वेतन भुगतान के साथ ही 2013- 2015 बैच के प्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर भुगतान तथा बिहार के अन्य जिलों के विभिन्न प्रखंडों से स्थानांतरित होकर आए अपने गृह प्रखंडों के शिक्षकों का जुलाई माह से आज तक वेतन भुगतान को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान शिष्टमंडल द्वारा सभी समस्याओं के समाधान से संबंधित बिंदुवार मांगों को डीईओ एवं डीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि इस दौरान इन बिंदुओं पर पदाधिकारी द्वय से सकारात्मक वार्ता हुई. साथ ही डीईओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए डीपीओ स्थापना शिक्षा को निर्देश दिये कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन संरक्षण हेतु अतिशीघ्र पत्र जारी करें साथ ही अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निराकार करें. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान सहित महासचिव मुरारी शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष उत्तम कुमार सिंह, सचिव अभय कुमार सिन्हा, प्रधान शिक्षक रामदेव पासवान, नंदकिशोर यादव, विशिष्ट शिक्षक रोहित कुमार एवं दिवाकर सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है