गिद्धौर थाने में कराया गया गुंडा परेड
थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने सोमवार को गुंडा परेड कराया.
गिद्धौर . थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने सोमवार को गुंडा परेड कराया. इस दौरान थानाध्यक्ष श्री सिंह ने क्षेत्र के अपराधियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी अवैध या हिंसक गतिविधि में शामिल न हों. परेड के दौरान उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने कानून की अवहेलना की या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने साफ शब्दों में असामाजिक तत्वों अपराधियों को संदेश दिया कि चुनाव के समय क्षेत्र में किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने क्षेत्र के अपराधियों को शांति बनाये रखने, कानून का पालन करने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी है, उन्होंने कहा कि इस गुंडा परेड का उद्देश्य अपराधियों को कानून के दायरे में रखने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किए बिना, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र का महापर्व इस मतदान को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर इलाके में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन करने वालों पर तत्क्षण कार्रवाई की जाएगी. इस आयोजन में क्षेत्र के कई अपराधी शामिल हुए, जिन्हें पुलिस ने विधिसम्मत तरीके से चेतावनी दी ताकि चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
