पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार घायल

सदर प्रखंड क्षेत्र के गरसंडा नदी घाट के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 3, 2025 9:11 PM

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के गरसंडा नदी घाट के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में साइकिल सवार गरसंडा गांव निवासी भगवान यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिये शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि भगवान यादव गरसंडा नदी घाट से शौच कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन पीछे से टक्कर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन सलित चालक को पकड़ लिया. बताया जाता है कि पिकअप वाहन भी गरसंडा गांव निवासी का ही है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है