शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज

चरकापत्थर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने झाझा थाने में आवेदन देकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 23, 2025 9:01 PM

झाझा . चरकापत्थर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने झाझा थाने में आवेदन देकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में झाझा निवासी युवक से हमारी मुलाकात हुई. इसके बाद से हमलोग मिलने-जुलने लगे. युवक ने मुझसे शादी करने की इच्छा जताते हुए यौन शोषण करने लगा. शादी करने को लेकर दबाव देने पर लगातार वह टाल-मटौल करता रहा. बीते एक अगस्त 2025 को प्रेमी युवक सावन कुमार ठाकुर ने झाझा स्थित एक मंदिर में मेरे साथ शादी की. उस दौरान उसके छोटे भाई बादल कुमार, उसके दोस्त मनीष राम भी मौजूद थे. उसके बाद झाझा बाबूबांक स्थित एक किराये के मकान में रखने लगा और कहा कि कोर्ट में शादी करने के बाद अपना घर ले जायेंगे. इस दौरान हम अपने घर वालों को मना लेंगे और खुशी-खुशी पति-पत्नी की तरह रहेंगे. इसके बाद बीते 19 अगस्त को गुलशन ठाकुर और बादल ठाकुर ने मुझे मैसेज किया कि तुम्हारा पति घर छोड़कर कहां चल गया है. इसलिए आप पटना में जहां पहले रहते थे वहां आ जाइये. इसके बाद प्रेमी सावन कुमार ठाकुर से बातचीत भी बंद हो गयी. 29 सितंबर को जानकारी मिली कि सावन ठाकुर अपने घर पर है. सूचना मिलते ही मैं सावन कुमार ठाकुर के घर पहुंची और उनसे साथ रखने का बात कही. तभी मेरे ससुर नागेश्वर ठाकुर, सास, ननंद समेत घर के अन्य लोग मेरे साथ बदतमीजी करने लगे. गाली-गलौज करते हुए कहा कि मैं शादी नहीं कर सकता हूं. सावन ठाकुर ने जबरन मेरे मोबाइल लेते हुए शादी में लिया गया फोटो आदि सभी साक्ष्य डिलीट कर दिया. इसके बाद मैंने गांव के लोगों के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए न्याय की गुहार लगायी, लेकिन मेरे ससुराल पक्ष के लोग किसी के बात पर विचार नहीं किया और मुझे अपने साथ रखने से इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है