संत कबीर के बताये पथ पर चलने का आह्वान

प्रखंड क्षेत्र के छापा पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह गांव में होली के पूर्व संत मिलन कबीर पंथ वार्षिक सत्संग समारोह व भंडारा का आयोजन महंत खेरी साहेब द्वारा किया गया.

By AMIT KUMAR SINH | March 11, 2025 9:02 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के छापा पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह गांव में होली के पूर्व संत मिलन कबीर पंथ वार्षिक सत्संग समारोह व भंडारा का आयोजन महंत खेरी साहेब द्वारा किया गया. इस दौरान पटना, ककोलत,पावापुरी, नालंदा समेत कई जगहों से आये संत ने अपना-अपना प्रवचन दिया. श्रीश्री 108 महंत कृष्णा साहब ने प्रवचन के माध्यम से लोगों को ईमानदारी के साथ काम करने, टीका-टिप्पणी न करने, अपने कर्मों को लगातार करने की सीख दी. इस दौरान उपस्थित संतों ने कबीर दास के दोहों को पढ़कर उसका व्याख्यान किया एवं उनके बताये रास्तों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर छात्र साहब, सहदेव साहब, महंत नागेश्वर साहब समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है