खलिहान में रखे धान के पुंज में लगी आग, हजारों का नुकसान

बटिया थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव का मामला

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 6, 2025 10:46 PM

सोनो. बटिया थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव स्थित खलिहान में रखे धान के पुंज में शनिवार को आग लग गयी. इसमें करीब 50 हजार मूल्य का धान और पुआल जलकर नष्ट हो गया. आग की लपटें देखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस बीच दमकल का वाहन भी चकाई से पहुंच गया था, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पीड़ित किसान मो इस्लाम ने बताया कि खेत से कटाई के बाद धान के पुंज को खलिहान में रखा गया था. कुछ ही समय में इसकी मंजाई कर पुआल से धान को अलग करना था, लेकिन शनिवार को अचानक पुंज में तब आग लग गयी जब वे किसी काम से बटिया बाजार गये हुए थे. परिवारवालों ने घटना के बारे में फोन पर बताया. जब तक ग्रामीण पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करते तब तक धान सहित 10 हजार आंटी पुआल जल चुका था. पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है