कलश यात्रा में 251 कन्याएं व महिलाएं हुईं शामिल

प्रखंड क्षेत्र के चौहानडीह गांव में कार्तिक उद्यापन को लेकर बुधवार की सुबह चौहानडीह गांव में भागवत कथा का आयोजन होगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:24 PM

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के चौहानडीह गांव में कार्तिक उद्यापन को लेकर बुधवार की सुबह चौहानडीह गांव में भागवत कथा का आयोजन होगा. इसे लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान 251 कुंवारी कन्या एवं सुहागन महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. धार्मिक अनुष्ठान का संचालन आचार्य पंडित शत्रुघ्न झा और सहयोगी कृष्णानंद झा ने किया. पंडित शत्रुघ्न झा ने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम बुधवार से आरंभ होकर एक सप्ताह तक चलेगा. बुधवार की रात से वृंदावन की प्रमुख कथा वाचिका राधिका किशोरी जी का उपदेशात्मक प्रवचन भी प्रारंभ होगा. इस मौके पर चौहानडीह गांव के सभी ग्रामीण श्रद्धा और उत्साह के साथ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है