जमुई रेलवे स्टेशन से 24 लीटर विदेशी शराब बरामद

जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:31 PM

बरहट. जीआरपी ने जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित न्यू फूटओवर ब्रिज के नीचे से प्लास्टिक के दो बैग से अलग-अलग कंपनी की 24 लीटर विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष मनोज कुमार देव ने बताया कि बुधवार सुबह यात्रियों ने प्लेटफार्म पर स्थित फुटओवर ब्रिज के समीप लावारिस अवस्था में दो बैग पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और अगल-बगल की यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया. इसके बाद पुलिस बैग लेकर थाना आयी, तलाशी के क्रम में बैग से कई बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version