सब्जी ले जा रहे वाहन से 2064 बोतल विदेशी शराब बरामद

झारखंड से सब्जी लदे वाहन में छुपाकर बिहार लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:22 PM

सोनो . झारखंड से सब्जी लदे वाहन में छुपाकर बिहार लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने पकड़ा है. गुरुवार की देर रात्रि 12 बजे सोनो थाना के मुख्य द्वार के समीप बने एसएसटी 4 नंबर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान डब्ल्यूबी11 डी 6818 नंबर के पिकअप से विदेशी शराब के 78 कार्टन से कुल 2064 बोतलें बरामद की गयी. विदेशी शराब के ये कार्टन खीरा व अन्य सब्जियों के थैलों के नीचे छुपाकर रखे गये थे. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन का चालक व उपचालक फरार हो गये. सोनो थाने में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि एसएसटी के चार नंबर चेकपोस्ट पर सुरक्षा बलों ने मध्य रात्रि एक पिकअप चालक पुलिस को चेकपोस्ट पर तैनात देख वाहन लेकर भागना चाहा, परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण चालक व खलासी वाहन छोड़कर अंधेरे में फरार हो गये. वाहन की जब तलाशी ली गयी तब सब्जी भरी बोरियों के नीचे रखे बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टन बरामद हुए. जांचोपरांत पाया गया कि 78 कार्टन में कुल 2064 बोतल विदेशी शराब रखे थे जिसकी मात्रा 699.12 लीटर था. 375 एमएल के 1680 बोतल थे जबकि 180 एमएल के 384 बोतल थे. वाहन से एक मोबाइल भी बरामद हुआ. बरामद शराब और मोबाइल के साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया जबकि अज्ञात चालक, उपचालक, वाहन मालिक व अज्ञात सहयोगियों के विरुद्ध कांड संख्या 287/25 दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. बड़ी मात्रा में बरामद शराब को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव के इस समय में इसका इस्तेमाल हो सकता था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कई चेकपोस्ट को किया पार पर सोनो में शराब छोड़ हुआ फरार

गुरुवार देर रात्रि सोनो थाना के समीप बने चेकपोस्ट के समीप पुलिस को देख वाहन और शराब छोड़कर फरार हुआ चालक व उपचालक जब झारखंड से शराब की खेप लेकर रात्रि में चला तब चकाई और डुमरी सहित कई चेकपोस्ट पर झांसा देकर निकलने में कामयाब हुआ था लेकिन अंततः सोनो में उसे शराब सहित वाहन छोड़कर फरार होना पड़ा. डुमरी में उत्पाद विभाग का बड़ा चेकपोस्ट है जहां स्कैनर भी है और हर समय वाहनों की जांच होती है. आश्चर्य इस बात का है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब लेकर वाहन डुमरी के इस चेकपोस्ट को कैसे पार किया.

चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, लगातार होगी वाहनों की चेकिंग

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है और मतदान को प्रभावित करने के किसी भी तरह की योजनाओं को विफल करने के लिए कृतसंकल्पित है. पुलिस द्वारा एसएसटी के कई चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसके बेहतर परिणाम भी दिखने लगे है. गुरुवार रात्रि थाना के समीप बने एसएसटी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए भारी मात्रा में विदेशी शराब को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल आगामी चुनाव में किया जा सकता था. चालक व उपचालक के भागने से शराब तस्करी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई परंतु वाहन से बरामद मोबाइल की भी जांच एक्सपर्ट द्वारा की जा रही है. संभव है कि मोबाइल शराब तस्करी के इस राज को खोलकर पुलिस को कारोबारियों तक पहुंचा दे. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि शराब की तस्करी सहित कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस दो शिफ्ट में दिन रात जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है