सीएसपी संचालक से मारपीट कर 20 हजार की छिनतई, हालत नाजुक

थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक अंतर्गत करमा पंचायत के बूढ़ीखार गांव में शनिवार देर संध्या सीएसपी संचालक के साथ बेरहमी से मारपीट कर 20 हजार रुपये की छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है.

By RAUSHAN BHAGAT | December 13, 2025 8:51 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक अंतर्गत करमा पंचायत के बूढ़ीखार गांव में शनिवार देर संध्या सीएसपी संचालक के साथ बेरहमी से मारपीट कर 20 हजार रुपये की छिनतई किये जाने का मामला सामने आया है. घटना उस वक्त हुई जब सीएसपी संचालक केंद्र बंद कर अपने घर लौट रहा था. पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान बूढ़ीखार गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में पहले से घात लगाये 6-7 लोगों ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. हो-हल्ला सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो आरोपित मौके से फरार हो गये. घटना में गंभीर रूप से घायल कुंदन कुमार को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की मां नीलम देवी ने बताया कि उनका बेटा गांव में ही घर से कुछ दूरी पर सीएसपी केंद्र का संचालन करता है और प्रखंड कार्यालय में स्वच्छता कर्मी के रूप में भी कार्यरत है. शनिवार की शाम केंद्र बंद कर घर लौटते समय गांव के ही निरंजन कुमार, सर्वेश, तूफान समेत अन्य लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की और 20 हजार रुपये छीन लिए. सूचना मिलने पर जब वे घटनास्थल पर पहुंचीं तो उनका बेटा घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है