‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर छात्र-छात्राओं ने लिया देश सेवा का संकल्प
मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक जमुई में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जमुई . मुख्य सचिव, बिहार सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक जमुई में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. य कार्यक्रम संस्थान के सभागार में प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद वंदे मातरम के सामूहिक गायन से पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा. छात्र-छात्राओं, व्याख्याताओं और कर्मियों की एकजुट आवाज़ ने मानो मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता और समर्पण का अद्भुत संदेश दिया. प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के प्रति एक भावनात्मक अभिव्यक्ति है. छात्रों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी और भारत माता के जयघोष से सभागार गूंज उठा. वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और बलिदान के मूल्यों को पुनः स्मरण करना था. कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रो अमिताभ कुमार, सुधांशु शेखर, शशि भूषण सिंह, रेणु कुमारी सहित सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा. प्राचार्य डॉ. सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन होने से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन की भावना प्रबल होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
