स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत को गाया

नगर परिषद क्षेत्र के बालिका कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्राओं ने 'वंदेमातरम' गीत सामूहिक गाकर कार्यक्रम किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 7, 2025 10:05 PM

झाझा . राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के बालिका कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिकाओं की उपस्थिति में छात्राओं ने ””””वंदेमातरम”””” गीत सामूहिक गाकर कार्यक्रम किया. इस दौरान एक समूह में कतारबद्ध होकर न सिर्फ वंदे मातरम गीत का सामूहिक गायन किया बल्कि उनके सम्मान में लोगों ने शिष्टाचार के साथ कार्यक्रम भी किया. कार्यक्रम में मौजूद कस्तूरबा विद्यालय की मणि सिन्हा, प्रियंका कुमारी, निर्मला कुमारी, सुनीता कुमारी आदि ने बताया कि आज से 150 वर्ष से पूर्व वंदे मातरम लिखा गया था. इस उपलक्ष्य में पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक गीत गायी जा रही है. मौके पर सभी शिक्षिकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है