वंदे मातरम के सामूहिक गायन से राष्ट्र प्रेम की भावना हुई प्रबल
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में वंदे मातरम् के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
जमुई . राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई में वंदे मातरम् के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य, सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह गीत न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक रहा है, बल्कि यह राष्ट्रप्रेम और एकता का सशक्त संदेश भी देता है. डॉ कुमार ने कहा कि वंदे मातरम् हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहा है और यह हमें देश की सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प देता है. समारोह का समापन राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ के साथ किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इसे यादगार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. समन्वयक प्रो चंद्रशेखर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को समारोह की सफलता के लिए बधाई दी. कॉलेज परिसर में देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
