वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर सिमुलतला में गूंजा देशभक्ति का स्वर

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी जमुई के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में सिमुलतला स्थित राधा मेमोरियल एकेडमी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 7, 2025 10:03 PM

सिमुलतला . राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी जमुई के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में सिमुलतला स्थित राधा मेमोरियल एकेडमी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की देखरेख एसएसबी 16वीं वाहिनी सिमुलतला के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मन ने की. इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों बच्चों और शिक्षकों ने एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर राष्ट्रगीत वंदे मातरम को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ गाया. समवाय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार वर्मन एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह व्यवस्थापक दिवाकर सिंह ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह गीत न केवल आज़ादी की प्रेरणा का प्रतीक है, बल्कि यह हर भारतीय के हृदय में मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव जगाता है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा एसएसबी के दो दर्जन से अधिक जवानों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया. पूरे परिसर में वंदे मातरम के स्वर से देशभक्ति की गूंज सुनाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है